तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- 'पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं'
AajTak
तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह से हाईजैक हो गए हैं और अब उन्हें कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. तेजस्वी ने नीतीश की राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब वह अपने दम पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बना दिया गया है. खास तौर पर उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं. इससे पहले अप्रैल 2024 में सलमान के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी. इसके अलावा उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या ने भी चिंता बढ़ा दी थी. देखें VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.