तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप पहुंचे दिल्ली, BJP ने शकुनि को पहचानने की दी नसीहत
Zee News
Bihar News: बिहार की राजनीति में सुर्खियां बनाने के बाद तेजप्रताप यादव दिल्ली दौरे पर हैं. उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद दल में सबकुछ सही हो पाएगा.
Patna: बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी (RJD) में कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बीते दिनों छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश को पार्टी से निकाले जाने के बाद एक के बाद एक बयान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर दे रहे थे. अब खबर है कि तेजस्वी के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पिछले कई दिनों से एक के बाद एक बड़े बयान देने वाले तेज प्रताप यादव ने फिलहाल चुप्पी साध ली है. ऐसा लगता है कि पार्टी के अनुशासन की बात को वह ध्यान रख रहे हैं. भले ही तेज प्रताप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृष्ण व अर्जुन की जोड़ी का बखान कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में मचा शोर नहीं थम रहा है. बिहार की अन्य राजनीतिक पार्टियां तोहफे में मिले इस मुद्दे को हर हाल में भुनाना चाहती है, तभी चुन-चुनकर वार कर रही है.More Related News