![तुलसी पूजन दिवस पर जरूर करना चाहिए ये काम, हमेशा बरसेगी तुलसी देवी की कृपा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658957793d88a-tulsi-pujan-diwas-252039773-16x9.jpg)
तुलसी पूजन दिवस पर जरूर करना चाहिए ये काम, हमेशा बरसेगी तुलसी देवी की कृपा
AajTak
तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना काफी शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी देवी की पूजा जरूर करनी चाहिए. साथ ही एक दीया भी तुलसी के पास जलाना चाहिए. वहीं ध्यान रहे कि इस दिन भूलकर भी तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.
तुलसी पूजन दिवस देवी तुलसी को समर्पित एक विशेष अवसर है जो हिंदू धर्म में सबसे पूज्नीय पौधों में से एक है. आज यानी 25 दिसंबर 2023 को यह पूजन दिवस मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. चतुर्दशी तिथि 25 दिसंबर 2023 यानी आज सुबह 05:55 बजे शुरू हुई है और 26 दिसंबर को सुबह 05:47 बजे समाप्त होगी.
इस पर्व को हरिप्रिया (Haripriya) नाम से भी जाना जाता है. आज के दिन तुलसी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी पूजा के लिए उपासक घी से भरा दीया जलाकर तुलसी देवी के प्रति भक्ति दर्शाते हैं. मान्यता है कि जो लोग इस दिन तुलसी देवी के पास दीया जलाते हैं, उनका भाग्य चमकने में देर नहीं लगती हैं. मां तुलसी उसकी सभी परेशानियां छीन लेती हैं.
इसके साथ ही हिंदू धर्म में तुलसी दिवस के दिन मंदिरों में तुलसी के पौधे का दान देने का भी काफी खास महत्व बताया गया है. वहीं इस खास मौके पर अपने घर में भी तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ बताया गया है.
तुलसी पूजन दिवस पर भूलकर भी तुलसी के पौधे के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इस दिन सभी लोगों को जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर दिन शुरू करना चाहिए. रोली या सिंदूर लेकर तुलसी को तिलस करना चाहिए. उसके बाद परंपरा के अनुसार, वहां एक दीया जलाने के बाद पूजा करनी चाहिए, जिसके बाद मंत्रों का पाठ और आरती का जाप करना चाहिए. फिर तुलसी देवी को मिठाई और फलों का भोग लगाना चाहिए.
तुलसी पूजन दिवस का महत्व तुलसी पूजन दिवस का खास महत्व कहा गया है. इस दिन काफी संख्या में लोग अपने घर तुलसी का पौधा लेकर आते हैं. मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. उस घर में कभी आर्थिक संकट नहीं आते हैं.
दूसरी ओर, तुलसी मां को प्रेम से विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. ऐसे में मान्यता है कि मन से अगर कोई तुलसी पूजन करता है तो भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.