
तीन बच्चे... देख नहीं सकते माता-पिता, इस परिवार को देख छलके लोगों के आंसू- VIDEO
AajTak
Delhi Metro Blind Parents Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक परिवार को देखा जा सकता है. जिसमें माता-पिता दोनों नेत्रहीन हैं. उनके साथ 3 बच्चे भी हैं.
सोशल मीडिया पर एक परिवार का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें माता-पिता देख नहीं सकते. उनके साथ उनके तीन बच्चे भी हैं, जो देख सकते हैं. ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के भीतर बनाया गया है. लोगों का कहना है कि ये परिवार इतने दर्द के बावजूद भी साथ है. सभी खुश हैं. तो फिर हम क्यों अपने जीवन की परेशानियों के आगे हार जाते हैं. इनकी कहानी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर की गई है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को salty_shicha_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'यहां ये पूरी कहानी पढ़ें. मैं शिचा हूं. आज ऑफिस से घर वापस जा रही थी. एक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो हेल्पर आया और ये सुनिश्चित किया कि इस परिवार को फीमेल कोच में विशेष सीट मिले. इस परिवार में दो व्यसक हैं, जिनकी नेत्रहीन हैं और 3 बच्चे हैं, जो देख सकते हैं. ये बहुत खुश थे. वो अपने परिवार का आनंद ले रहे थे. वो अपने मेट्रो के सफर का आनंद ले रहे थे. वो जैसे हैं उन्होंने खुद को वैसे ही स्वीकार किया है. वो वास्तव में उस क्षण को जी रहे थे. परिवार से मुझे सकारात्मकता मिली. हरे कृष्ण. एक हम हैं, जो हमेशा हर चीज से शिकायत करते रहते हैं. खुद को स्वीकार करें और इस पल को जिएं.'
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'यह कितना दर्दनाक होता है, जब आप मां बनकर सबकुछ महसूस कर सकती हैं लेकिन बच्चों को नहीं देख पातीं? ईश्वर उन पर कृपा करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमेशा ऐसे ही हंसते रहो आप.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'और हम हैं जो छोटा सा दर्द नहीं संभाल पा रहे.' चौथे यूजर ने कहा, 'हमेशा ऐसे खुश और सुरक्षित रहो आप लोग.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!