
तालिबान पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जमकर लगाई झाड़
AajTak
तालिबान के मसले पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. अफगानिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकी गुटों के साथ अपने संबंध नहीं तोड़े हैं.
तालिबान के मसले पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. अफगानिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकी गुटों के साथ अपने संबंध नहीं तोड़े हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित सेंट्रल एंड साउथ दक्षिण एशिया कनेक्टिविटी कॉन्फ्रेंस में मंच पर कुछ फुट की दूरी पर बैठे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए पड़ोसी मुल्क पर ये आरोप लगाए. इससे नाराज इमरान खान ने कहा कि अशरफ गनी के आरोप अनुचित हैं. तालिबान को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले 'अफगान पीस कॉन्फ्रेंस' को रद्द कर दिया. (फोटो-AP) द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अपने तल्ख भाषण में अशरफ गनी ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले महीने 10,000 से अधिक 'जिहादी' लड़ाके अफगानिस्तान में एंट्री कर चुके हैं. जबकि पाकिस्तान सरकार तालिबान को शांति वार्ता में हिस्सा लेने के लिए मनाने में विफल रही है. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.