
तालिबान ने अपनी बात मनवाने के लिए अफगानिस्तान की सरकार को दिया ये प्रस्ताव
AajTak
अफगानिस्तान में तालिबान का विभिन्न इलाकों पर कब्जा करने का क्रम जारी है. इस बीच, अफगान सरकार के एक वार्ताकार ने गुरुवार को कहा कि तालिबान ने 7,000 विद्रोही कैदियों की रिहाई के बदले में तीन महीने के संघर्ष विराम की पेशकश की है.
अफगानिस्तान में तालिबान का विभिन्न इलाकों पर कब्जा करने का क्रम जारी है. इस बीच, अफगान सरकार के एक वार्ताकार ने गुरुवार को कहा कि तालिबान ने 7,000 विद्रोही कैदियों की रिहाई के बदले में तीन महीने के संघर्ष विराम की पेशकश की है. अफगान सरकार के वार्ताकार नादर नादरी ने कहा कि यह एक बड़ी मांग है. विद्रोहियों ने तालिबान के नेताओं को संयुक्त राष्ट्र की ब्लैक लिस्ट से हटाने की भी मांग की है. (फोटो-AP) तालिबान की यह मांग तब सामने आई है जब अफगान नेता दोहा वार्ता के एजेंडे पर चर्चा के लिए तैयार हैं. टोलो न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी गुरुवार को अफगानिस्तान के राजनीतिक नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. इसमें तालिबान से बातचीत की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी. अफगान राजनेताओं की 11 सदस्यीय टीम शांति प्रक्रिया को लेकर तालिबान के साथ बातचीत के लिए इस सप्ताह के अंत तक दोहा का दौरा करने वाली है. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.