
तालिबान को लेकर अमेरिका पर जमकर बरसे इमरान खान
AajTak
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य हमले और फिर कमजोर राजनीतिक हालात में बाइडेन प्रशासन के तालिबान से समझौते के प्रयास पर सवाल भी उठाया. कहा कि अमेरिका ने वास्तव में अफगानिस्तान में गड़बड़ कर दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य हमले और फिर कमजोर राजनीतिक हालात में बाइडेन प्रशासन के तालिबान से समझौते के प्रयास पर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वास्तव में अफगानिस्तान में सब गड़बड़ कर दिया है. (फोटो-रॉयटर्स) मंगलवार रात प्रसारित अमेरिकी न्यूज कार्यक्रम PBS NewsHour में इमरान खान ने यह टिप्पणी ऐसे समय की, जब अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी अंतिम चरण में है. विदेशी सैनिकों के बाद से तालिबान तेजी से मजबूत हुआ है और उसने अफगानिस्तान के 85% हिस्से पर कब्जा का दावा किया है. कई इलाकों में अफगान सेना अपना कब्जा बहाल करने के लिए तालिबान से जूझ रही है. अफगानिस्तान में बेपटरी सुरक्षा हालात को लेकर पड़ोसी मुल्क चिंतित हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.