
तालिबान के हाथ नहीं आएगी फूटी कौड़ी, अफगानियों पर 'आसमान' से सीधे बरसेगा पैसा
AajTak
अफगानिस्तान को लेकर पश्चिमी देश उहापोह की स्थिति का सामना कर रहे हैं. वे अफगानिस्तान के लोगों की मदद तो करना चाहते हैं लेकिन तालिबान के साथ डील करना नहीं. यही कारण है कि अफगानियों की मदद के लिए कुछ इंटरनेशनल अधिकारी एक बेहद अजीबोगरीब प्लान की तैयारी कर रहे हैं.
तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान में सरकार बना ली हो लेकिन ये संगठन देश चलाने की चुनौतियों को लेकर संघर्ष कर रहा है. कुछ समय पहले ही संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई थी कि अफगानिस्तान में 2022 के अंत तक 97 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं जिनमें लोग अपने घरों का सामान बेचकर खाना खरीदने जैसे मुश्किलों हालात से जूझ रहे हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.