
तालिबान के खौफ से अफगान पायलट सेना छोड़ भागे, बेबस हुई सरकार
AajTak
तालिबान से जूझ रही अफगानिस्तान सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं. निशाना बनाए जाने और लड़ाकू विमानों की खस्ता हालत से अफगान वायुसेना के पायलट नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं.
तालिबान से जूझ रही अफगानिस्तान सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं. निशाना बनाए जाने और लड़ाकू विमानों की खस्ता हालत से अफगान वायुसेना के पायलट नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं. दरअसल, तालिबान ने एक हफ्ते से भी कम समय में छठवें शहर पर कब्जा कर लिया है. इससे अफगानिस्तान को इस्लामिक चरमपंथियों के हाथों से बाहर रखने की कोशिश कर रहे सरकारी सुरक्षा बलों को एक और झटका लगा है. डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक पर सोमवार सुबह जिहादी गुट ने कब्जा कर लिया. तालिबान ने ट्वीट कर बताया कि ऐबक के सभी सरकारी और पुलिस चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है. (फोटो-Getty Images) डेली मेल ने समांगन प्रांत के डिप्टी गवर्नर सेफतुल्लाह सामंगानी के हवाले से भी पुष्टि की कि शहर अब तालिबान के 'पूर्ण नियंत्रण' में हैं. कुंदुज, सर-ए-पुल और तालोकान पर कब्जा करने के ठीक एक दिन बाद ऐबक पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबान ने जरंज और शेबरघन शहर पर पिछले सप्ताह कब्जा कर लिया था. लश्कर गाह, कंधार और हेरात में भीषण लड़ाई अभी भी जारी है, जबकि तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान के उत्तर में सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ पर हमला किया गया. (फोटो-रॉयटर्स)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.