तालिबान की मार से बेइज्जती फील कर रहा पाकिस्तान... सैन्य चौकी पर कब्जे को लेकर PAK आर्मी ने दी ये सफाई
AajTak
अफगानिस्तानी बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि टीटीपी ने इस वीडियो को खुद जारी किया है. लेकिन अब पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे पर धड़ाधड़ हमले कर रहे हैं. डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे अफगान के तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी चौकियों पर बम बरसा रहे हैं. इस बीच खबर आई कि तहरीकए-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना के एक पोस्ट पर कब्जा कर लिया. लेकिन अब इसे लेकर पाकिस्तानी सेना की सफाई आई है.
अफगानिस्तानी बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि टीटीपी ने इस वीडियो को खुद जारी किया है. लेकिन अब पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था.
उन्होंने कहा कि यहां से सैन्यकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक सीमित नहीं थी बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी इसी तरह सैन्यकर्मियों को चौकियों से हटा दिया गया था.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालिबानी लड़ाकों को पाकिस्तानी पोस्ट पर हथियारों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है. उन्होंने आर्मी पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा उखाड़कर टीटीपी का झंडा भी लहरा दिया.
अफगानी तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच क्यों ठनी?
पाकिस्तानी सेना और अफगान लड़ाकों के बीच यह विवाद उस समय गहरा गया, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल ही में वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया था. इसके जवाब में, पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक करके यह संदेश देने की कोशिश की थी कि वह अपने सैनिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
उत्तराखंड के टिहरी जिले में ठंड से बचने के लिए एक कपल ने कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली और दोनों सो गए. इससे दोनों का दम घुट गया. पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला. इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बिस्तर पर मृत मिले.
हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है, हालांकि 35 टीमें हमलावर को तलाश रही हैं. घटना के बाद हमलावर ने कपड़े बदलकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी. हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया और भाग निकला. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बच गई. वह अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट किए गए हैं.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है, हालांकि 35 टीमें हमलावर को तलाश रही हैं. घटना के बाद हमलावर ने कपड़े बदलकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी. हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया और भाग निकला. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बच गई. वह अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट किए गए हैं.
महाराष्ट्र के सतारा में खेत में एक महिला के बॉडी पार्ट्स मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि यह हत्या अंधविश्वास और काले जादू के चक्कर में गई है. पुलिस को शव के सड़े हुए टुकड़े मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई दिनों पहले ही महिला का कत्ल कर दिया गया था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को ₹2500 देने का वादा किया, जिसे आप ने अपनी नकल करार दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उनके मैनिफेस्टो पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया और अपनी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की बात कही. चुनाव में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं. यमुना की सफाई, प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बहस हो रही है. बीजेपी, आप और कांग्रेस एक-दूसरे के दावों को झूठा बता रही हैं. बीजेपी ने मोदी सरकार की मुद्रा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, जबकि आप ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए. चुनाव बाद गठबंधन की संभावना पर भी सवाल उठे, लेकिन दोनों दलों ने एक-दूसरे के साथ गठबंधन न करने का दावा किया. मतदाताओं से 8 फरवरी को वोट डालने की अपील की गई.