
तालिबान की टैक्स वसूली में अंधेरगर्दी शुरू, लुटेरे भी उठा रहे फायदा
AajTak
अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर की मुख्य सीमा चौकियों पर तालिबान के कब्जा के चलते ट्रकों से माल ढुलाई महंगा साबित हो रही है. वजह, आतंकियों और सरकारी अधिकारियों की ट्रक वालों से अलग-अलग टैक्स वसूली है.
अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर की मुख्य सीमा चौकियों पर तालिबान के कब्जे के चलते ट्रकों से माल ढुलाई महंगी साबित हो रही है. वजह, आतंकियों और सरकारी अधिकारियों की ट्रक वालों से अलग-अलग टैक्स वसूली है. ऊपर से, माल लदे ट्रकों को सुरक्षित जाने देने की एवज में डकैत-लुटेरे भी पैसे वसूल रहे हैं. (फोटो-Getty Images) अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार के लिए माल ढोने के लिए हजारों गाड़ियां रोजाना चमन से स्पिन बोल्डक तक जाती हैं. लौटते वक्त वापस रास्ते में ये गाड़ियां आम तौर पर पाकिस्तान के बाजारों या बंदरगाहों के लिए अनाज अथवा अन्य कृषि उपज की ढुलाई भी करती हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.