
तालिबान का खतरा, भारत ने अफगानिस्तान से बुलाया स्टाफ, पाकिस्तान ने कसा तंज
AajTak
तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर भारत ने अफगानिस्तान में कांधार स्थित वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है. भारत के कांधार के वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को बुलाने को लेकर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बीच तालिबान ने कई इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए कई देशों ने वहां अपने कॉन्सुलेट को बंद कर दिया है. भारत ने भी अफगानिस्तान में कांधार स्थित वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है. (photo credit- reuters) भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा कि वाणिज्यिक दूतावास को बंद नहीं किया गया है बल्कि कांधार शहर में संघर्ष की वजह से कुछ वक्त के लिए स्टाफ को वापस बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि वीजा से संबंधित कामकाज काबुल स्थित भारतीय दूतावास से किया जाएगा. भारत के कांधार के वाणिज्यिक दूतावास से अपने स्टाफ को बुलाने को लेकर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आ रही हैं. (Photo- gettyimages)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.