तापसी पन्नू ने पूरी की Blur की शूटिंग, रोल में ढलने के लिए 12 घंटों तक आंखों पर बांधी पट्टी
AajTak
सूत्र ने खुलासा किया, "तापसी अपने किरदार की भावनाओं को महसूस करने के लिए दृढ़ थीं. उन्होंने 12 घंटे आंखों पर पट्टी बांधकर रहने का फैसला किया. सुबह 7 बजे से उन्होंने अपनी आंखों पर कॉटन का पट्टा बांधा और उसी हालत में अपनी सारी दिनचर्या को अंजाम दिया जिसमें आंखों पर पट्टी हटाए बिना फोन कॉल का जवाब देना, खाना, फिल्म के क्रू, कास्ट और टीम से बात करना शामिल है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रश्मि रॉकेट में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने के बाद तापसी की आने वाली मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'ब्लर' चर्चा में है. तापसी इस फिल्म की शूटिंग जोरों से कर रही हैं. तापसी ने ब्लर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.
More Related News