
ताइवान के हुलिएन शहर के पास महसूस किए गए 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके
AajTak
ताइवान के शहर हुलिएन में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले आया भूकंप 5.5 तीव्रता का था, जो सोमवार की शाम लगभग 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) आया.
ताइवान (Taiwan) के हुलिएन (Hualien) शहर के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. केंद्रीय मौसम प्रशासन (Central Weather Administration) ने कहा कि सबसे तेज भूकंप का झटका पूर्वी हुलिएन में आया था, जिसकी तीव्रता 6.3 थी. CWA के मुताबिक पहला भूकंप 5.5 तीव्रता का था, जो सोमवार की शाम लगभग 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) आया. इसे राजधानी ताइपे में महसूस किया गया.
एएफपी के मुताबिक ताइवान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसमें मंगलवार को करीब 12 बजे एक के बाद एक दो तेज झटके महसूस किए गए. ताइपे के डान जिले में रहने वाले एक पर्यटक ओलिवियर बोनिफेसियो ने बताया कि मैं अपने हाथ धो रहा था और अचानक मुझे चक्कर आ गया. उन्होंने कहा, "मैंने अपने कमरे में गया और देखा कि इमारत हिल रही थी.
दो दिनों में 80 से ज्यादा बार भूकंप
देश के मौसम प्रशासन ने कहा कि ताइवान के पूर्वी तट पर सोमवार रात से लेकर मंगलवार (23 अप्रैल) की सुबह तक 80 से ज्यादा भूकंप आए. इनमें 6.3 तीव्रता के भूकंप सबसे ज्यादा तेज थे. भूकंप आने के बाद राजधानी ताइपे में भी इमारतों में कंपन महसूस किया गया.
महसूस किए गए भूकंप बड़े पैमाने पर ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन पर केंद्रित थे, जहां 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी. तब से अब तक ताइवान को सैकड़ों झटके लग चुके हैं.
इससे पहले 3 अप्रैल को आए 7.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हुलिएन था, जिससे भूस्खलन हुआ था. इसके बाद पहाड़ी क्षेत्र के आसपास की सड़कें बंद हो गई थीं और मुख्य हुलिएन शहर में इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.