तलाक लेने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर रहे थे लोग, अब जागी फिलीपींस की सरकार
Zee News
फिलीपींस की संसद में पिछले हफ्ते निचले सदन ने तलाक को कानूनी बनाने के लिए बिल पास किया. बिल को तैयार करने वाले कैंडिडेट लैगमैन ने कहा कि यह बिल उन महिलाओं को आजादी देगा, जो लंबे समय से खराब रिश्ते में जी रही हैं.
नई दिल्ली: लगभग हर देश में शादी ठीक से न चल पाने की स्थिति में पति-पत्नी कानूनी रूप से तलाक ले सकते हैं, हालांकि दुनियाभर में फिलीपींस और वैटिकन सिटी जैसे 2 देश ऐसे हैं, जहां पर डिवोर्स वैध नहीं है. इन दोनों देशों में कैथोलिक ईसाइयों को तलाक का अधिकार नहीं दिया गया है. आलम ये है कि लोग तलाक लेने के लिए धर्म परिवर्तन करने लगे हैं. वहीं अब हालातों को देखते हुए फिलीपींस की सरकार डिवोर्स को लीगल बनाने की कोशिश कर रही है.
More Related News