'...तब गंगा को देखकर मॉरीशस के PM रो पड़े थे', CM योगी ने धर्म संसद में सुनाया किस्सा
AajTak
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि 2017 के पहले कुंभ को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के रो पड़ने का किस्सा सुनाते हुए भी विपक्ष को घेरा.
तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ की शुरुआत में अब महज चंद रोज बचे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कड़ाके की सर्दी के बीच देश-दुनिया के अलग-अलग कोने से साधु-संतों का जमावड़ा प्रयागराज में जारी है. यूपी की सरकार और प्रयागराज प्रशासन इस आयोजन को भव्य-दिव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. महाकुंभ के लिए जारी महा तैयारी के बीच प्रयागराज के मीडिया सेंटर में आयोजित आजतक की धर्म संसद में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की महा तैयारियों को लेकर विस्तार से बात की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश-दुनिया से आने वाले संतों-श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके रामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की कृपा है. सीएम योगी ने मंत्रियों के जरिये निमंत्रण भेजे जाने को लेकर सवाल पर कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों से भी संतों का आगमन नहीं हो पाता था. महाकुंभ में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी. हर जगह से संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी यहां होने जा रही है.
उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाएगी. सीएम योगी ने विपक्ष के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बीजेपी ने कुंभ के आयोजन से जोड़ा है. इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और अव्यवस्था होती थी. 2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी. उन्होंने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री स्नान करने आए थे और अव्यवस्था गंदगी देख आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है.
सीएम योगी ने भारत-मॉरिशस संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने गंगा तालाब के जरिये गंगा की स्मृति संजोकर रखी है. उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनसे संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था. वह हमारा आग्रह स्वीकार कर प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ डुबकी भी लगाई. उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी की डबल इंजन सरकार इस आयोजन को भव्य-दिव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर रही है.
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसके पवित्र मौके पर धर्म का अनुपम दृश्य देखने को मिलेगा, जिसकी प्रतीक्षा वर्षों से थी. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भव्य आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया है. इसके अंतर्गत विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो रही है.
BJP's Parvesh Verma has responded to AAP's Jat reservation move, asserting that AAP will not win any seats in Delhi's rural areas. Verma challenges Arvind Kejriwal, claiming Delhi's rural populace is prepared to boycott him. He further accuses Kejriwal of fabricating allegations out of fear of losing the New Delhi seat.
What is Jio 5.5G: रिलायंस ने अपनी नई सर्विस Jio 5.5G को पेश कर दिया है. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि अब तक 5G के बारे में सुनते आ रहे थे, अब 5.5G क्या है? दरअसल, ये 5G का ही एडवांस वर्जन है, जिसे हाल में कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया है. इस सर्विस के तहत आपको बेहतर नेटवर्क कवरेज और फास्ट स्पीड मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.