
डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलियों की गूंज, एक शख्स की मौत, शूटर को उतारा मौत के घाट
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में माना जा रहा है कि ट्रम्प घायल हो गए हैं. वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, जब एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलियां चली हैं. ट्रम्प घायल हो गए हैं. वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, जब एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी. वीडियो में ट्रम्प के कान पर खून दिखाई दे रहा है और मंच के पास छत पर स्नाइपर्स खड़े नजर आ रहे हैं, जहां ट्रम्प खड़े थे.
सामने आई रैली की वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रम्प गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं. इसके बाद सीक्रेट सर्विस (उनके सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेर लेते हैं. इस दौरान ट्रम्प को देखा जा सकता है कि वह भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं- सीक्रेट सर्विस
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए उपाय लागू किए गए हैं. ट्रम्प के मंच से उतरने के तुरंत बाद पुलिस ने रैली ग्राउंड को खाली करा दिया है.
यह रैली पेन्सिलवेनिया के ग्रेटर पिट्सबर्ग क्षेत्र के बटलर काउंटी में आयोजित की जा रही थी. बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है और रैली में शामिल कम से कम एक शख्स की भी मौत हुई है.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प के कान के पास खून कैसे आया और उन्हें चोट कैसे लगी. वीडियो में ट्रम्प के दाहिने कान और चेहरे के दाहिने हिस्से पर खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रम्प जिस मंच पर खड़े थे, उसके पास एक छत पर हथियारबंद अधिकारी भी तैनात थे.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.