डोनाल्ड ट्रंप का सत्ता में आना, चीन के लिए बना चुनौती?
AajTak
राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पीच के दौरान चीन पर सीधा सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है. हम इसे वापस लेंगे. अब चीन इसे किस तरह से देख रहा है? जानिए चीन में बैठे पत्रकार से VIDEO
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि इसी वक्त से अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान हर फैसले में 'अमेरिका प्रथम' की सोच होगी. ट्रंप ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया का कोई देश अमेरिका का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
तेलंगाना के सूर्यपेट में महात्मा ज्योतिराव फुले गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा ने प्रिंसिपल की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार ने प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पालघर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को कक्षा में पांच मिनट देर से पहुंचने पर 50 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई, जिससे उसे शरीर में दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं हुईं. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया. वहीं, स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में एक NDMC कर्मचारी को निर्माण स्थल से तारों की चोरी करते हुए पकड़ा गया है. इसके बाद सुरक्षा गार्डों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. वो चोरी किए गए तारों को साइकिल पर लाद कर ले जाता था और फिर उसे छुपा देता था. बाद में आरोपी उन तारों को बेच दिया करता था.
सियालदह कोर्ट के न्यायाधीश ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता के दुःख और पीड़ा को मैं स्वीकार करता हूं. इस अपराध के लिए कोई भी सजा उन्हें पूर्ण सांत्वना प्रदान नहीं कर सकती है. लेकिन अदालत का कर्तव्य दोषी के लिए ऐसी सजा पारित करना है जो अपराध की प्रकृति के अनुसार, न्यायसंगत और स्थापित कानूनी सिद्धांतों के मुताबिक हो.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया. यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास हुई. जनवरी में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं. 2024 में कुल 219 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ों में मार गिराया, जिससे नक्सल विरोधी अभियान को मजबूती मिली है.
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शुरुआती जांच में बांग्लादेशी घुसपैठिया निकला है. लेकिन इन खुलासों के साथ ही सियासत भी शुरू हो गई. दिल्ली के चुनावी माहौल में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिये कि सैफ पर हमले के बाद कानून व्यवस्था का हवाला देने वाले केजरीवाल ने तब चुप्पी साध ली है जब हमले का आरोपी बांग्लादेशी निकला. ऐसे में महाराष्ट्र से दिल्ली तक बांग्लादेशी घुसपैठिये के नाम पर सियासत तेज हो गई है. लेकिन सवाल ये कि भारत में घुसपैठ के लिए जिम्मेदार कौन?