डार्क सर्कल (काले घेरे) की छुट्टी कर देगा लाल टमाटर, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
Zee News
Dark Circles Remove at home: आंखों के नीचे काले घेरे आपकी आंखों पर पड़ रहे तनाव का संकेत हो सकता है. जानिए डार्क सर्कल्स से छुटकारा कैसे पाएं.
जब हमारी आंखों पर तनाव व थकान बढ़ जाती है, तो वह कमजोर होने लगती हैं. इन्हीं कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे (dark circles home remedies in hindi) हो जाते हैं. जिन्हें डार्क सर्कल (Dark Circles treatment) कहा जाता है. आंखों के आसपास की त्वचा काफी नाजुक होती है और रक्त प्रवाह थम जाने या नमी खो जाने के कारण अस्वस्थ हो जाती हैं. डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए आप लाल टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा दिला सकता है. डार्क सर्कल हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल (Dark Circle Treatment at Home) स्किन का रंग साफ करने के लिए टमाटर एक बेहतरीन नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. इसमें मौजूद विटामिन-सी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण आंखों के नीचे काले घेरों को खत्म (Dark Circles remove with tomato) करता है और Lycopene सूरज की रोशनी से त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है. अगर आप निम्नलिखित उपायों को नियमित रूप से 15 दिन तक दोहराते हैं, तो आपको काले घेरों से छुटकारा मिल जाएगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.