डायरेक्टर Ahmed Khan ने पत्नी को दी सुपरकार Black Batmobile, सिर्फ पंख ही हैं इतने लाख के
Zee News
'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान (Ahmad Khan) ने पत्नी शायरा (Shaira) को ब्लैक बैटमोबाइल (Black Batmobile) कार गिफ्ट में दी.
नई दिल्ली: कोरियोग्राफर, निर्माता और निर्देशक अहमद खान (Ahmad Khan) ने हाल ही में अपनी पत्नी शायरा अहमद खान (Shaira Ahmad Khan) को एक बेहद यूनिक गिफ्ट दी है, जिसने नेटिजन्स और यहां तक कि सेलिब्रिटी को भी हैरत में डाल दिया है. अहमद की ये गिफ्ट अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अहमद खान (Ahmad Khan) ने 21 अगस्त को जन्मदिन के मौके पर पत्नी शायरा को एक शानदार कार गिफ्ट में दी थी. कुछ दिनों बाद, शायरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो और अपनी सुपर महंगी और फैंसी ब्लैक बैटमोबाइल (Swanky Black Batmobile) की तस्वीरों को शेयर करके सनसनी मचा दी है.More Related News