![डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद Aamir Khan और Kiran Rao ने खुद बयां कि रिश्ते की सच्चाई, Video में कहा- हम बहुत खुश हैं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863649-aamir-and-kiran.jpg)
डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद Aamir Khan और Kiran Rao ने खुद बयां कि रिश्ते की सच्चाई, Video में कहा- हम बहुत खुश हैं
Zee News
आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आमिर ने बताया कि वो और किरण दोनों ही खुश हैं.
नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के डाइवोर्स अनाउंसमेंट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. फैंस को जैसे ही ये खबर मिली उनके होश उड़ गए. फैंस को समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया. अब आमिर और किरण ने अपने इन फैंस के लिए खास वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों अपने रिश्ते की सच्चाई बताते नजर आ रहे हैं. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि वो अपने फैसले से खुश हैं. इस वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, 'आप लोग को दुख हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में बदलाव आया है, हम दोनों एक दूसरे के साथ ही हैं तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा. पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बेटा आजाद है ठीक उसी तरह है. इसलिए हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे और आप लोग हमारे लिए दुआ करिए, प्रार्थना करिए ताकि हम लोग खुश रहें.'More Related News