
डर के साये में पुतिन! मोबाइल से दूरी, सीक्रेट ट्रेन से यात्रा, बंकर में बिता रहे समय...
AajTak
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सिक्योरिटी टीम में शामिल ग्लेब काराकुलोव ने उनकी लाइफ स्टाइल को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. काराकुलोव ने खुलासा किया कि राष्ट्रपति पुतिन को हमेशा अपनी जान का डर सताता रहता है. वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करते. साथ ही विमान की बजाय सीक्रेट ट्रेन से यात्रा करते हैं.
क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डर के साये में जी रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि पुतिन के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने उनकी लाइफस्टाइल को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि पुतिन खौफ के साये में जीते हैं.
पुतिन की पर्सनल सिक्योरिटी टीम के सदस्य रहे ग्लेब काराकुलोव ने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति वॉर क्रिमिनल बन गए हैं.' उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'पुतिन को हमेशा डर लगा रहता है कि कोई उनकी हत्या कर देगा. वो अपना ज्यादातर समय कजाकिस्तान स्थित रूसी एंबेसी में बने बंकर में गुजारते हैं. इस बंकर में एक सुरक्षित कम्युनिकेशन लाइन भी है.'
ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, काराकुलोव ने पुतिन की सीक्रेट ट्रेन और अलग-अलग जगहों पर बनाए गए उनके ऑफिस के बारे में भी खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि पुतिन को हमेशा अपनी जान का डर बना रहता है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि पुतिन एक 'सीक्रेट ट्रेन' का भी इस्तेमाल करते हैं, ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सके.
'मोबाइल भी नहीं रखते'
काराकुलोव ने दावा किया कि उन्होंने पुतिन के साथ 180 बार से भी ज्यादा यात्रा की है. पुतिन विमान से जाने की बजाय एक बख्तरबंद ट्रेन के जरिए यात्रा करते हैं, क्योंकि उन्हें डर बना रहता है कि फ्लाइट को ट्रैक किया जा सकता है.
उन्होंने द न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा, 'अपनी पूरी सर्विस के दौरान मैंने उनके पास कभी मोबाइल फोन नहीं देखा. पुतिन को सारी जानकारियां अपने करीबियों से मिलती है.' उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपति ने दुनिया के साथ अपना संपर्क तोड़ दिया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.