
डबल डोज वैक्सीन लेने वाले सस्ते में करें हवाई सफर, यह एयरलाइन दे रही छूट
AajTak
यह छूट आपको सिर्फ Go First की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक (GoFirst Flight Ticket Booking) पर मिलेगी. इसके लिए आपको GoFirst की वेबसाइट या ऐप को ओपन करना होगा. यहां आपको प्रोमो कोड (GoFirst Promo Code) 'GOVACCI' डालना होगा.
COVID-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य वैक्सीनेशन ड्राइव को प्रमोट करना है. इसी बीच GoFirst Airline दोनों टीके ले चुके लोगों को फ्लाइट टिकट बुक करने पर बेस फेयर पर 20% का डिस्काउंट दे रही है. Go First ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट में लिखा है, ''वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! GoFirst पेश करता है GOVACCI जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा.''

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.