ठाणे: प्रतिबंधित खांसी सिरप के रैकेट का पर्दाफाश, 192 बोतलों के साथ दो गिरफ्तार
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोडीन फॉस्फेट के अवैध कब्जे और बिक्री के लिए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोडीन फॉस्फेट के अवैध कब्जे और बिक्री के लिए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक कोडीन फॉस्फेट युक्त खांसी के सिरप का नसों पर नशीला प्रभाव पड़ता है और फार्मेसियों में आसानी से उपलब्ध होने के कारण इनका व्यापक रूप से दुरुपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें: भोपाल: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रेड में पकड़े 68 लड़के-लड़कियां
यही वजह है कि सरकार ने कोडीन आधारित सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है. कल्याण के पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कल्याण क्षेत्र के कचोरे गांव में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कोडीन फॉस्फेट की 192 बोतलें जब्त की.
यह भी पढ़ें: असम: मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि वे इसे बेचने के इरादे से अवैध रूप से ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 20 लाख नकद बरामद
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.