ट्विटर ने नहीं हटाया बैन, ट्रंप ने निकाला तोड़; कर दिया ये बड़ा ऐलान
Zee News
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि वो अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं. इसका नाम ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) रखा गया है.
वॉशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने एक नया सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने के प्लान की घोषणा की है. ट्रंप के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम Truth Social रखा गया है. ट्रंप का ये फैसला ट्विटर और फेसबुक द्वारा उनके अकाउंट से बैन नहीं हटाने के बाद आया है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि उनका नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बड़ी कंपनियों के अत्याचार के लिए खड़ा होगा. ट्विटर ने फेसबुक, ट्विटर पर अमेरिका में विरोधी आवाजों को चुप कराने का आरोप लगाया है. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस प्रेसिडेंट के चुनाव के दौरान भी सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर उपयोग किया था. पिछले चुनाव में उनकी जीत में सोशल मीडिया का अहम योगदान बताया गया लेकिन लेकिन उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल पर धावा बोलने के बाद ट्विटर ने उनपर प्रतिबंधि लगा दिया. फेसबुक ने भी ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया.