ट्रूडो ने संसद में लगाए आरोप, भारत ने कनाडा को दिया ये सख्त संदेश
AajTak
जून 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. भारत ने कनाडा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. कनाडा से सख्त लहजे में पेश आते हुए भारत ने कहा है कि ट्रूडो आरोप लगाने के बजाय सबूत साझा करें.
कनाडा से सख्त लहजे में पेश आते हुए भारत ने बुधवार को कहा है कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन कनाडा आरोप लगाने के बजाय सबूत साझा करे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. जिसका मकसद खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है.
19 जून 2023 को कनाडा के सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
भारत ने कनाडा से मांगा सबूत
अंग्रेजी वेबसाइट 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोप को लेकर कनाडा से सबूत मांगते हुए हरदीप निज्जर हत्याकांड में सहयोग की पेशकश की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रूडो के निराधार आरोप और भारत के हितों के खिलाफ काम करने वाले खालिस्तानी आतंकी के प्रति कनाडा की सहिष्णुता को लेकर भारत भी अपने सहयोगी देशों से बात कर रहा है.
भारत सरकार ने यह प्रतिक्रिया बुधवार सुबह नए संसद भवन में विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद दी है. भारत की यह प्रतिक्रिया एक प्रकार से मांग है कि कनाडा भारतीय खुफिया एजेंसियों पर लगाए गए अपने आरोपों पर स्पष्टीकरण दे. भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि कनाडा में रह रहे भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा भारत की प्राथमिक चिंताओं में से एक है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?