ट्रूडो ने संसद में लगाए आरोप, भारत ने कनाडा को दिया ये सख्त संदेश
AajTak
जून 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. भारत ने कनाडा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. कनाडा से सख्त लहजे में पेश आते हुए भारत ने कहा है कि ट्रूडो आरोप लगाने के बजाय सबूत साझा करें.
कनाडा से सख्त लहजे में पेश आते हुए भारत ने बुधवार को कहा है कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन कनाडा आरोप लगाने के बजाय सबूत साझा करे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. जिसका मकसद खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है.
19 जून 2023 को कनाडा के सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
भारत ने कनाडा से मांगा सबूत
अंग्रेजी वेबसाइट 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोप को लेकर कनाडा से सबूत मांगते हुए हरदीप निज्जर हत्याकांड में सहयोग की पेशकश की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रूडो के निराधार आरोप और भारत के हितों के खिलाफ काम करने वाले खालिस्तानी आतंकी के प्रति कनाडा की सहिष्णुता को लेकर भारत भी अपने सहयोगी देशों से बात कर रहा है.
भारत सरकार ने यह प्रतिक्रिया बुधवार सुबह नए संसद भवन में विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद दी है. भारत की यह प्रतिक्रिया एक प्रकार से मांग है कि कनाडा भारतीय खुफिया एजेंसियों पर लगाए गए अपने आरोपों पर स्पष्टीकरण दे. भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि कनाडा में रह रहे भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा भारत की प्राथमिक चिंताओं में से एक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.