ट्रंप ने मेक्सिको के खिलाफ 'टैरिफ वॉर' एक महीने के लिए टाला, कनाडाई पीएम ट्रूडो को भी मिलाया फोन
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-कनाडा और अमेरिका-मेक्सिको के बीच 'टैरिफ वॉर' शुरू कर दी है, जिससे आर्थिक तनाव पैदा हुआ है. मेक्सिकन राष्ट्रपति शीनबाम ने ट्रंप से बात कर टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने पर सहमति हासिल कर ली है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की नीति पर कड़ी टिप्पणी की, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों में लोकल बिजनेसेज के लिए भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं. इस बीच मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने के लिए सहमत हुए हैं. राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा.
राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि वह और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है. उधर ट्रंप ने भी मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की और बताया कि तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए टैरिफ को रोका गया है.
यह भी पढ़ें: अब यूरोप से बदला लेंगे ट्रंप! कनाडा, मेक्सिको, चीन के बाद EU पर टैरिफ लगाने की तैयारी, बोले- बुरा सुलूक...
मसलन, ट्रंप ने अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में भी बताया कि मेक्सिको-कनाडा की सीमा से लगातार हो रही ड्रग्स सप्लाई से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं. इसको लेकर ट्रंप काफी सख्त हैं और रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, जिसमें उन्होंने सीमा पर पहले ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी ट्रंप ने की बात!
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर जब से 'टैरिफ वॉर' छेड़ा है, तब से दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और वह फिर से 3 बजे (लोकल टाइम के हिसाब से) कॉल करेंगे. इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी और शिकायत की कि कनाडा में तो अमेरिकी बैंकों को अपना ब्रांच खोलने और बिजनेस करने की इजाजत नहीं है.
भारतीय सेना की अपाचे स्क्वाड्रन को अभी भी अपने पहले लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का इंतजार है. अमेरिका से मिलने वाले अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी बार-बार लेट हो रही है. सेना को ये हेलीकॉप्टर 2024 में मिलने थे, लेकिन अब तक एक भी हेलीकॉप्टर भारत नहीं पहुंचा. भारतीय सेना को छह अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने थे. जिनकी तैनाती पाकिस्तान बॉर्डर पर होनी थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-कनाडा और अमेरिका-मेक्सिको के बीच 'टैरिफ वॉर' शुरू कर दी है, जिससे आर्थिक तनाव पैदा हुआ है. मेक्सिकन राष्ट्रपति शीनबाम ने ट्रंप से बात कर टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने पर सहमति हासिल कर ली है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की नीति पर कड़ी टिप्पणी की, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखा है.
बजट में केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देने की घोषणा की है, जिससे मध्यम वर्ग को लाभ होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को अब टैक्स नहीं देना होगा. इस कदम को चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन सीतारमण ने इसे मिडिल क्लास के सम्मान के रूप में पेश किया.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली को ढेर कर दिया गया. हालांकि अभी भी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की संयुक्त टीम इलाके में मौजूद है और ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने नक्सली के शव और उसके पास पड़े हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है.
भाजपा सांसदों ने सोमवार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया. नोटिस में भाजपा सांसदों ने कहा कि सोनिया गांधी की टिप्पणी देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार राष्ट्रपति कार्यालय के कद और गरिमा को नीचा दिखाने वाली प्रतीत होती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसकी भविष्यवाणी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कर दी है. उनका दावा है कि AAP को चुनाव में 55 सीटें मिल रही हैं. महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में मानो सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पटना की रहने वाली छात्रा के साथ धोखा और शोषण किया गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.