ट्रंप के एक आदेश से हजारों रिफ्यूजियों का 'अमेरिकन ड्रीम' टूटा, भारतीयों पर कितना असर?
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही रिफ्यूजी रिसेटलमेंट प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. इससे अलग-अलग देशों में हजारों की संख्या में शरणार्थी फंस गए हैं. इन शरणार्थियों को अमेरिका में शरण की मंजूरी मिल गई थी लेकिन ट्रंप के फैसले ने इनके सभी सपनों पर पानी फेर दिया है. भारत से भी हर साल हजारों की संख्या में लोग अमेरिका में शरण लेते हैं और ट्रंप के फैसले का भारतीयों पर भी असर होने वाला है.
20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर देश के रिफ्यूजी पुनर्वास प्रोगाम को निलंबित कर दिया. इस आदेश से दुनियाभर में हजारों की संख्या में शरणार्थी अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं. युद्ध और उत्पीड़न से भागकर आए इन लोगों को अमेरिका में शरण की मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन ट्रंप के फैसले ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. इनमें 1,600 से अधिक अफगानी शामिल हैं जिन्होंने तालिबान के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की मदद की थी.
15 अगस्त 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया तब ये अफगानी भागकर पाकिस्तान आ गए थे. उस समय अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि वो कुछ समय तक इन लोगों को अपने देश में रहने दे, बाद में अमेरिका उन्हें शरण दे देगा. जो बाइडेन प्रशासन ने इन 1,600 अफगान शरणार्थियों को अमेरिका में शरण देने की मंजूरी दे दी थी और इनके फ्लाइट टिकट भी हो गए थे. लेकिन अब ट्रंप के आदेश के बाद इन्हें अपने फ्लाइट्स कैंसिल करने पड़े हैं.
प्रवासियों को लेकर ट्रंप की नीतियों को देखते हुए अफगानी शरणार्थी जल्द से जल्द अमेरिका पहुंच जाना चाहते थे. पाकिस्तानी सरकार को भी डर था कि ट्रंप प्रशासन शरणार्थियों को लेकर सख्त रवैया अपना सकती है इसलिए अफगान शरणार्थियों को जल्द अमेरिका भेजने की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, ट्रंप ने जिस तरह आते ही रिफ्यूजी रिसेटलमेंट प्रोग्राम को निरस्त कर दिया, उससे पाकिस्तान समेत अमेरिका में शरण मांगने वाले शरणार्थी हैरान रह गए हैं.
10 हजार से अधिक लोगों को मिल गई थी अमेरिका में शरण की मंजूरी
समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग देशों के 10 हजार से अधिक लोगों को अमेरिका में शरण की मंजूरी मिल गई थी और अगले कुछ हफ्तों में उनकी फ्लाइट टिकट थी जिसे अब कैंसिल कराना पड़ा है. ट्रंप के आदेश के मुताबिक, रिफ्यूजी प्रोग्राम 27 जनवरी को स्थानीय समयानुसार रात 12:10 बजे लागू हो जाएगा और अभी यह साफ नहीं है कि डेडलाइन से पहले कितने शरणार्थी अमेरिका पहुंच पाएंगे.
ग्वाटेमाला की रहने वाली गेब्रियाला के परिवार को नवंबर में ही अमेरिका में शरण मिल गई थी. वो लॉस एंजिल्स पहुंच गई हैं लेकिन उनके भाई और परिवार के बाकी लोग फरवरी की शुरुआत में अमेरिका आने वाले थे. लेकिन ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका में शरण लेने के उनके सारे सपने टूट गए हैं.
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही. ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी हंगामा कर रहे हैं.
दिल्ली के दंगल में कांग्रेस के 'पंजे' की पकड़ ढीली... या लास्ट मोमेंट के लिए बचाया 'तुरुप का इक्का'?
टॉप गियर लगाने के बाद कांग्रेस अब फिर न्यूट्रल गियर में नज़र आ रही है. खराब स्वास्थ की वजह से राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली में प्रचार कैंसिल हुआ. इसके बाद 22-24 जनवरी को इंद्रलोक, मुस्तफाबाद और मादीपुर में होने वाली तीन रैलियां भी कैंसिल हो गईं. हालांकि पहले भी ऐसा हो चुका है कि अगर किसी रैली में राहुल गांधी नहीं पहुंच पाए तो प्रियंका गांधी ने भरपाई कर दी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. रैली में न प्रियंका गांधी नजर आईं न कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वायुसेना का आकाश मिसाइल सिस्टम दिखेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की शान बढ़ाने वाला हथियार है. आकाश एनजी मिसाइल की रेंज 40 से 80 किलोमीटर तक है और इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. 19 फीट लंबी यह मिसाइल 760 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है. इसमें अत्याधुनिक रडार लगा है जो दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को स्कैन कर सकता है. पिछले साल चीन से हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख की एलएसी पर इसकी तैनाती की गई थी.
महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए एक बड़े विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के दौरान पत्थर उड़ते हुए दिखाई दिए और लोग भागने लगे. यह घटना भंडारा की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुई, जो भारत की प्रमुख रक्षा उत्पादन इकाइयों में से एक है.
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा में रिपब्लिक डे पर 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इतना ही नहीं 6 लेयर की सिक्योरिटी होगी और 100 से ज्यादा फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) से लैस कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.