ट्रंप की ताजपोशी पर क्या सोचता है अमेरिका का भारतीय समुदाय? वॉशिंगटन डीसी से अंजना ओम कश्यप की रिपोर्ट
AajTak
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच ट्रंप के एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर अमेरिका में उत्साह बना हुआ है. इसे लेकर आज तक ने अमेरिका में ग्राउंड रिपोर्ट करके जाना कि भारतीय मूल का समुदाय ट्रंप को लेकर क्या सोचता है?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था. उन्होंने हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी. आज तक के इस सवाल के जवाब में अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने बताया कि ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर स्पष्ट कहा था कि यह गलत है. उन्होंने कहा था कि आई लव हिंदू. अमेरिका में कई हिंदू संस्थाओं ने ट्रंप को वोट भी दिया है.
एक अन्य भारतीय अमेरिकी शख्स ने बताया कि ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं. वह बिजनेस अच्छी तरह समझते हैं इसलिए वह भारत के साथ अपने अमेरिका के रिश्तों को भी तवज्जो देते हैं. अगर अमेरिका की इकोनॉमी ग्रो करेगी तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था भी ग्रो करेगी. भारत की युवा पीढ़ी जो आईटी प्रोफेशनल हैं, उनके लिए ये अच्छा अवसर है.
अमेरिका में 30 साल से रह रहे भारतीय मूल के अन्य शख्स ने बताया कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए अच्छा मैसेज है. मैं सिख हूं और मैं ये बताना चाहता हूं कि सिख समुदाय में कुछ खालिस्तानी हैं पन्नू जैसे जिन्होंने हमारे समुदाय को बदनाम किया. लेकिन पन्नू सिखों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के भीतर होगा. कड़ाके की ठंड की वजह से अमेरिकी संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह होगा.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, पंजाब में इस फिल्म के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने किया ऐलान है अगर पंजाब में कंगना की फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.