टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी
AajTak
सामान चोरी होने की खबर जानने के बाद टॉम क्रूज को काफी गुस्सा आया. दावा है कि चोरों ने कार के बिना चाबी के इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया. क्योंकि कार बर्मिंघम में ग्रैंड होटल के बाहर खड़ी थी, इसी के आसपास ही टॉम क्रूज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को भारी नुकसान हुआ है. उनका हजारों पाउंड्स का सामान चोरी हो गया है. एक्टर का ये बेशकीमती सामान उनके बॉडीगार्ड की BMW में रखा हुआ था. कार चोरी होने के कारण टॉम क्रूज का सामान भी चला गया. इस दौरान एक्टर बर्मिंघम में अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे.More Related News