
जो बाइडेन ने भारतीय मूल के रवि चौधरी को पेंटागन में अहम पद के लिए किया नॉमिनेट
AajTak
रवि चौधरी को पेंटागन के इस पद पर शपथ लेने से पहले संयुक्त राज्य की सीनेट द्वारा मंजूरी मिलना जरूरी है. व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले चौधरी अमेरिकी परिवहन विभाग में एक वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. यहां वे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) में एडवांस्ड प्रोग्राम्स एंड इनोवेशन, ऑफिस ऑफ कमर्शियल स्पेस के निदेशक थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को भारतीय अमेरिकी रवि चौधरी को पेंटागन में एक अहम पद पर नॉमिनेट करने के अपने इरादे की घोषणा की. रवि चौधरी अमेरिका के पूर्व वायुसेना अफसर हैं. चौधरी को वायु सेना के प्रतिष्ठान, ऊर्जा और पर्यावरण के सहायक सचिव के पद के लिए नॉमिनेट किया गया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.