जो बाइडन ने व्लादिमीर पुतिन को कहा-Killer, रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिका पर उठाई अंगुली
Zee News
पेस्कोव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अब इसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर रूस अमेरिका के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ने के स्तर पर जाता है तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे.
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उन पर की गई टिप्पणी अमेरिका के अपने इतिहास और मौजूदा समस्या को प्रतिबिंबित करती है. बाइडन से एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि क्या वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा मानते हैं? इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हां वह मानते हैं.' इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने बुधवार को वाशिंगटन में अपने राजदूत को परामर्श के लिए बुलाने की घोषणा की. क्रीमिया को वर्ष 2014 में यूक्रेन से लेकर रूस में मिलाने की सालगिरह पर वहां के निवासियों को वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए पुतिन से जब बाइडन की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अमेरिका () के अपने इतिहास को प्रतिबिंबित करता है. रूसी नेता ने मूल अमेरिकियों के संहार और गुलामी के अमेरिकी इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका पर उसकी दर्दनाक विरासत भारी है. उन्होंने कहा, 'अन्यथा ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन कहां से आता.'More Related News