जॉनी लीवर को तगड़ी टक्कर दे रहे हैं उन्हीं के बच्चे जैमी-जेस्सी, किया शानदार डांस
Zee News
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) और बेटे जेस्सी लीवर (Jesse Lever) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर कई दर्शकों का दिल जीता है. अब जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) और बेटे जेस्सी लीवर (Jesse Lever) उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. अपने पिता की तरह टैलेंटेड हैं जैमी-जेस्सीMore Related News