'जैसे संसद से पास हुआ कृषि कानून, वैसे ही वापस हटेगा, तभी पीछे हटेंगे', बोले किसान
AajTak
Farmers demand after Farm Laws Withdrawal by PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. आपको बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने कानून वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि हम किसानों के हित में यह तीनों कानून लेकर आए थे. अब हाल ही में किसानों ने आज तक से बातचीत करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि जैसे संसद से पास हुआ कृषि कानून, वैसे ही वापस हटेगा, तभी पीछे हटेंगे'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.