जीशान अयूब के लिए मुश्किल था नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस करना, बताया कैसे पूरा हुआ सीन
AajTak
हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग रोमांस कर रहे जीशान अयूब हमसे शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. उन्होंने बताया कि नवाज को रोमांस करना उनके लिए कितना चैलेंजिंग व सरल रहा है.
जीशान अयूब इन दिनों अपनी फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में हैं. यहां उनका का किरदार भी बड़ा दिलचस्प है, वो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लव इंट्रेस्ट प्ले कर रहे हैं. उन्होंने हमसे अपनी इस फिल्म और अपने करियर की जर्नी पर खुलकर बातचीत की है.
अब प्यार की परिभाषा को लेकर क्लीयर हूं
हड्डी के लिए हामी भरने के कारण पर जीशान कहते हैं, मुझे अपने किरदार को समझाना सबसे मुश्किल काम लगता है. फिल्म में वो एक एनजीओ चलाता है, वकील है.. उसकी अपनी एक लड़ाई है... वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लवर है. उसके प्यार में है. इस किरदार को लेकर मेरे जेहन में यह था कि ये आदमी एकदम आम सा लगना चाहिए. जैसे आपको लगे कि अरे ये हमारे ही बीच का ही है. दफ्तर, मेट्रो जैसी जगहों में यह मिलता है. किरदार बहुत ही सादा है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इस किरदार से मेरा टेकअवे यही रहा है कि मुझे पहले पता नहीं था कि एक ट्रांसजेंडर को प्यार के लिए कैसे अप्रोच किया जा सकता है, वो अब समझ आ गया है. मैंने समझा है कि प्यार एक फिजिकल चीज नहीं है. आप उस आदमी के रूह से प्यार करते हैं. मैं अगर किसी के साथ एक घंटा बिना कुछ बोले वक्त गुजार सकता हूं, इसका मतलब कि बॉन्डिंग कमाल की है. यह प्यार रूहानी है.
नवाज भाई ने सहज कर दिया था
नवाज के साथ रोमांस करने के एक्स्पीरियंस पर जीशान कहते हैं, सेट पर वो अक्सर कहते थे कि अरे चलो कोना पकड़ लेते हैं. एक दोनों ही एनएसडी से थे. हम दोनों का गिव ऐंड टेक बहुत ही स्मूथ था. हमारा पहला सीन भी कुछ ऐसे ही शूट हुआ, जहां हम शादी कर रहे हैं. इतना ही ब्रीफ दिया गया था कि कोर्ट मैरिज है और आप दोनों की शादी हो रही है. हम वहां बहुत ही नैचुरल तरीके से एक्शन-रिएक्शन कर रहे थे. हमें कुछ बताया नहीं गया था, वहीं से केमिस्ट्री बननी शुरू हो गई थी. उन्होंने कंफर्ट दिया कि जिससे मैं खुलकर खुद को एक्सप्रेस कर पाया था. उन्होंने दरअसल मेरे किरदार को बहुत आसान बना दिया था.
एक वक्त के बाद फर्क नहीं पड़ता है