जासूसी के आरोप में 2 भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया से निकाला गया था, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा
AajTak
एबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के डिफेंस प्रोजेक्ट्स और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े खुफिया दस्तावेज चुराते पकड़े जाने के बाद भारतीय जासूसों को ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया. ये जासूस ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक संबंधों से जुड़ी खुफिया जानकारी भी चुरा रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में दो भारतीय जासूसों को देश से निष्कासित कर दिया था. इन पर देश की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी चुराने का आरोप था. आरोप था कि ये ऑस्ट्रेलिाय के खुफिया डिफेंस प्रोजेक्ट्स और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे थे.
द ऑस्ट्रेलियन और द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मामले में दो भारतीयों को देश से निष्कासित किया गया था. लेकिन भारत ने इन रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि देश के डिफेंस प्रोजेक्ट्स और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े खुफिया दस्तावेज चुराते पकड़े जाने के बाद भारतीय जासूसों को ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया. ये जासूस ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक संबंधों से जुड़ी खुफिया जानकारी भी चुरा रहे थे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन (एएसआईओ) ने 2020 में तथाकथित विदेशी जासूसों के ग्रुप का भंडाफोड़ किया था. ये जासूस ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों पर करीब से निगरानी भी रख रहे थे और देश के मौजूदा और पूर्व नेताओं के साथ अपने संबंध बनाने में जुटे थे.
ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में ये दावे वॉशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट के बाद हो रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि पिछले साल अमेरिकी जमीं पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के एक अधिकारी शामिल था. इस पर भारत ने मंगलवार को कहा था कि वॉशिंगटन पोस्ट ने इस तरह के गंभीर मामले पर अप्रमाणित आरोप लगाए हैं.
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि 2020 में RAW के दो अधिकारियों को भी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया था. एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि ASIO के महानिदेशक माइक बुर्गेस ने 2021 में पहली बार जासूसों के ग्रुप के भंडाफोड की बात स्वीकार की थी लेकिन उन्होंने उस समय ये नहीं बताया था कि इस गतिविधि के पीछे कौन सा देश है.
बुर्गेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जासूसों ने चुन-चुनकर देश के नेताओं, एक विदेशी दूतावास और स्टेट पुलिस सर्विस के साथ करीबियां बढ़ाईं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे विदेशी नागरिकों पर निगरानी रखी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक संबंधों को लेकर खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.