
जाम का दरिया है, जूझ कर जाना है... अब महाकुंभ जाना हो तो कैसे करें प्लानिंग, जानें- लंबे जाम के बाद प्रयागराज में कैसी है व्यवस्था
AajTak
8 से 10 फरवरी के बीच रात ही नहीं दिन में भी प्रयागराज से सौ, डेढ़ सौ किमी दूर इतना ही जाम देखा जाने लगा. सतना, कटनी, जबलपुर, रीवा से जो भी रास्ते प्रयागराज की तरफ आते हैं उन पर पांच से सात घंटे तक का ट्रैफिक जाम होने के पीछे वजह मौनी अमावास्या पर मची भगदड़ के बाद सीखा गया सबक है. प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद भीड़ को नियंत्रित करने की रणनीति पर काम हो रहा है, जिसके तहत प्रयागराज की सीमाओं से सटे जिलों में ही गाड़ियों को पहले रोका जा रहा है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी 16 दिन बचे हैं. अब तक कुंभ में 43 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं. क्या अगले 16 दिन में आप कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां तो जरा ठहरिए क्योंकि पिछले 72 घंटे की स्थिति कुछ ऐसी रही है कि प्रयागराज पहुंचने का जो सफर 8 घंटे का था, वो सड़क के रास्ते दोगुना या फिर तीन गुना तक हो गया. लोगों को पिछले 72 घंटे में सड़क पर जाम में ही 8 से 10 घंटे तक गाड़ी में फंसा रहना पड़ा है. जो प्रयागराज पहुंच भी गए हैं उन्हें अब कम से कम दस से बीस किमी पैदल चलना ही पड़ा है. मध्य प्रदेश से आते हजारों लोगों को प्रयागराज से दो सौ किमी दूर से ही पुलिस हिदायत देती रही कि आप लोग कुंभ मत जाइए, बहुत भीड़ है.
टिमटिमाते तारों के नीचे कुंभ नगरी प्रयागराज में संगम किनारे आसमान से देखिए तो तारों का शहर बहुत खूबसूरत लगता है. लगता है जैसे किसी ने सारे तारे लाकर त्रिवेणी के किनारे टांक दिए हैं. जहां 30 दिन में 43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं यानी प्रतिदिन औसत 1 करोड़ 43 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. अब देश के लाखों करोड़ों लोगों को ये समझना है कि क्या अगले 16 दिन के भीतर कुंभ जाना सरल होगा? क्या 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ में जाना आसान है? क्या 12 फरवरी की माघ पूर्णिमा के बाद कु्ंभ जाना चाहिए? क्या कुंभ जाने में वीकेंड पर होने वाली भीड़ से बचकर प्लान बनाना चाहिए? क्या पहले मौनी अमावस्या की भगदड़ की वजह से प्लान बदला तो अब प्लान बनाना सही है? अभी कुंभ जाना है तो ट्रेन से जाएं, प्लेन से जाएं या फिर सड़क के रास्ते किसी कार से जाएं?
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सीएम योगी ने कहा, 'महाकुंभ मार्ग पर यातायात रुकने न दें और पार्किंग स्थलों का यथोचित उपयोग करें. हर दिशा से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. सड़कों पर वाहनों की कतार न लगे और ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए.' सीएम ने कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी जरूरी है और बसंत पंचमी की तरह ही व्यवस्था लागू करें. उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाएं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मेला परिसर में एक भी अनाधिकृत वाहन प्रवेश न करे. एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. स्वच्छता प्रयागराज और महाकुंभ की पहचान है इसलिए नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO