
जापान ने कड़े किये प्रतिबंध, रूस के 28 संगठन और 398 लोगों को किया बैन
AajTak
यूक्रेन के तमाम शहरों में बर्बादी फैली हुई है. शहर-शहर नष्ट हो चुके हैं. बर्बादी की तस्वीर विचलित करने वाली है. परेशानी की बात ये है कि जहां से रूसी सैनिक निकल चुके हैं वहां वो तबाही का हथियार छोड़ गए हैं, जिन्हें यूक्रेन की आपदा टीम नष्ट करने में जुटी है. बड़ी खबर, जापान ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दे दी है, जापान ने रूस के 28 संगठन और 398 लोगों को बैन कर दिया है. इसके साथ ही स्बर और अल्फा बैंक की संपत्ति भी सीज करने के आदेश दिए हैं. यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.

पाकिस्तान और बलोच लड़ाकों के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा जफरा एक्सप्रेस को हाईजैक किए 31 घंटे से अधिक हो गए हैं. क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे जाने की खबर से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.