जापान था टेक्नोलॉजी का पर्याय... फिर Robots ने ही कैसे डूबो दी Economy?
Zee News
Japanese Economy: 2010 तक जापान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी हुआ करता था. लेकिन अब भारत भी जापान से आगे निकलने वाला है. ये IMF का आकलन है.
नई दिल्ली: Japanese Economy: भारत अगले साल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनोमी बन सकता है. यह IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) का अनुमान है. फिलहाल जापान दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है. जल्द ही भारत जापान से आगे निकल जाएगा. यह जापान के लिए तीसरा झटका होगा, इससे पहले चीन और जर्मनी भी जापान से आगे निकल चुके हैं. एक वक्त पर जापान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हुआ करता था. कहा जाने लगा था कि जापान अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. लेकिन बीते कुछ सालों से जापान की उल्टी गिनती शुरू हो गई और अर्थव्यवथा लगातार लुढ़कती जा रही है. आइए, जानते हैं कि जापान के बुरे दिन क्यों चल रहे हैं?
More Related News