जानिए क्या है 'समोसा कॉकस', जिसका पीएम मोदी ने जिक्र किया, तो तालियों से गूंज उठी अमेरिकी संसद
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उस 'समोसा कॉकस' शब्द का जिक्र किया जिसकी अमेरिका की राजनीति में खूब चर्चा हो चुकी है. तो आइए जानते हैं आखिर कैसे यह शब्द गढ़ा गया और इसके कारण थे?
अमेरिकी कांग्रेस में अपने ऐतिहासिक संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के पुराने रिश्तों का जिक्र किया और कहा कि लाखों अमेरिकी लोगों की जड़ें भारत में रहीं हैं. पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धि की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'अमेरिका में लाखों लोग हैं जिनकी जड़ें भारत में हैं और उनमें से कुछ इस हाउस में बैठते हैं.' इस दौरान उन्होंने समोसा कॉकस का जिक्र किया तो सदन तालियों की आवाज से गूंज उठा.
दरअसल कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारतीय मूल की पहली शख्सियत हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है. मुझे उम्मीद है कि यह बढ़ेगा और यहां भारतीय व्यंजनों की पूरी विविधता लाएगा.' पीएम ने कहा, पिछली दो शताब्दियों से हमने महान अमेरिकियों और भारतीयों के जीवन से एक-दूसरे को प्रेरित किया है.' पीएम जब ये बात कह रहे थे तो वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे.
अमेरिका की राजनीति में 'समोसा कॉकस' शब्द की काफी चर्चा होती है. 2016 में इसकी चर्चा तब हुई थी जब पहली बार अमेरिकी संसद में 5 भारतीय मूल के सांसद चुने गए थे जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नेता और हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति भी थे. उन्होंने ही इस ‘समोसा कॉकस’ शब्द को गढ़ा. जिसे संसद के अंदर भारतीय मूल के सांसदों और प्रतिनिधियों का समूह कहा गया. अभी इस समूह में करीब 5 से 6 सदस्य हैं, लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है. चूंकि, समोसा भारतीय व्यंजन है और दुनियाभर में मशहूर है यही कारण है कि इस शब्द को भारतीय मूल के लोगों से आसानी से जोड़ा गया.
अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है. इसमें एक प्रतिशत से कुछ ज्यादा आबादी भारतीय मूल के लोगों की है. 435 सदस्यों की अमेरिकी कांग्रेस में हालांकि भारतीय मूल के सांसदों की संख्या 5 है. पांचवें सांसद के रूप में श्री थानेदार ने एंट्री ली है. पांच की इस संख्या के साथ अमेरिकी इतिहास में भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्यों की तादाद अब सबसे ज्यादा हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.