जानिए कैसे पता करें आपका चालान कटा है अथवा नहीं, ऐसे जमा करें E-Challan
Zee News
ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें वाहन चालकों को यह पता ही नहीं है कि उनका चालान कट गया है. आप एक सामान्य सी प्रक्रिया को अपनाकर अपना E-Challan जमा कर सकते हैं.
नई दिल्ली: देशभर में ट्रैफिक नियम सख्त हो गए हैं. अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आप बच नहीं पाएंगे. अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं, तो आपका ऑनलाइन चालान भी काटा जा सकता है. सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. अब आपको वेबसाइट पर उपलब्ध Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे. यहां पर आपको वाहन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद आपको 'Get Detail' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है अथवा नहीं. अगर आपका चालान कटा है, तो आप ऑनलाइन भी इस चालान को जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको चालान के आगे दिए गए 'Pay Now' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. इसके बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. इसके बाद आपको 'Next' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन का पेज खुलकर सामने आ जाएगा. इसके बाद आपको 'Proceed' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा. परिवहन मंत्रालय ने लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा शुरू की है.अब आप घर बैठे ही E-Challan सुविधा का लाभ उठाकर ऑनलाइन ही चालान जमा कर सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.