
जानिए किस देश की संसद ने रूस को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित किया
AajTak
सांसदों ने अपने बयान में कहा कि हमारी संसद 'रूस को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश' (state sponsor of terrorism) के रूप में मान्यता देती है और अन्य समान विचारधारा वाले देशों से समान विचार व्यक्त करने का आह्वान करती है. इससे पहले लातविया की संसद ने अपने नागरिकों को यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ने की छूट दी थी.
लातवियाई की संसद ने रूस को 'आतंकवाद प्रायोजक' देश घोषित किया है. गुरुवार को इस संबंध में लातवियाई के सांसदों ने प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने यूक्रेन में कार्रवाई रूसी कार्रवाई की निंदा की और इसे यूक्रेनी लोगों के खिलाफ टारगेटेड नरसंहार करार दिया. लातविया की करीब 19 लाख आबादी है.
सांसदों ने अपने बयान में कहा कि हमारी संसद 'रूस को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश' (state sponsor of terrorism) के रूप में मान्यता देती है और अन्य समान विचारधारा वाले देशों से समान विचार व्यक्त करने का आह्वान करती है. लातविया की एक सदनीय विधायिका के पक्ष में 67 वोट डाले गए. इस दौरान किसी ने विरोध नहीं जताया. सांसदों ने कहा कि वे 'राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नागरिकों के खिलाफ रूस की हिंसा को आतंकवाद के रूप में मानते हैं.
वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने लातविया के इस कदम की सराहना की. उन्होंने लातविया की संसद में मतदान को 'समय पर उठाया गया कदम' बताया. उन्होंने ट्वीट किया और कहा- 'यूक्रेन अन्य राज्यों और संगठनों को ऐसे कठोर कदम उठाने की अपील करता है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने लातविया की संसद में वोट की निंदा की और इसे 'प्राइमरी जेनोफोबिया' कहा, रूस ने इसे 'नवनाजियों की विचारधारा भी बताया है.
लातवियाई संसद ने एक बयान में रूसी सेना द्वारा क्लस्टर हथियारों के इस्तेमाल की निंदा की और कहा कि लोगों में डर फैलाने और बड़ी संख्या में नागरिकों को मारने के लिए क्लस्टर हथियारों का उपयोग किया गया. बयान में ये भी कहा गया है कि रूस यूक्रेन के लोगों और सशस्त्र बलों को हतोत्साहित करने और उस पर कब्जा करने के लिए क्रूर सैन्य शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है. वह यूक्रेन के आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल भी कर रहा है.
संसद ने यूरोपीय संघ से रूसी और बेलारूसी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा बंद करने और सामान्य रूप से एंट्री वीजा में कटौती करने का भी आग्रह किया. लेताविया ने कहा कि रूस का आक्रमण 'बेलारूसी शासन के समर्थन और भागीदारी के साथ' किया गया था और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रूस के खिलाफ अपनाए गए समान प्रतिबंधों को बेलारूस पर लागू करने का आह्वान किया.
लातविया के बारे में.... लातविया (Latvia) उत्तरी यूरोप के बाल्टिक क्षेत्र में स्थित एक देश है. यह उत्तर में एस्टोनिया, दक्षिण में लिथुआनिया, पूर्व में रूस, दक्षिण-पूर्व में बेलारूस, और पश्चिम में स्वीडन के साथ समुद्री सीमा साझा करता है. लातविया की 1.9 मिलियन (19 लाख) आबादी है. इसका क्षेत्रफल 64,589 वर्ग किलोमीटर है. इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर रीगा है. इस राष्ट्र में मूल रूप से लातवियाई भाषा बोली जाती है. यहां की लगभग एक चौथाई आबादी रूसी लोगों की है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.