जहांगीरपुरी दंगे में 6 और गिरफ्तार, अबतक 20 लोग अरेस्ट, क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस
AajTak
इस हिंसा के नामजद आरोपी और मास्टरमाइंड बताए जा रहे अंसार (Ansar) को भी पुलिस ने धर-दबोचा है. इस दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस घटना में 8 पुलिस कर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इन 6 लोगों को मिलाकर अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारी हो चुकी है. इन गिरफ्तारियों में 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने अब तक 3 पिस्तौल और 5 तलवार को भी कब्जे में लिया है. पिस्तौल और तलवार का इस्तेमाल हिंसा को भड़काने के लिए किया गया था.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने कहा, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों के कब्जे से 3 तमंचा और 5 तलवारें बरामद की गई हैं. उषा रंगनानी ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है. वीडियो के आधार पर आरोपियों को पहचाना जा रहा है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो रही है.
क्राइम ब्रांच को सौंपी गई मामले की जांच एक तरफ दिल्ली पुलिस वीडियो के जरिए जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है तो दूसरी तरफ इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. स्पेशल कमिशनर क्राइम रविंद्र यादव ने खुद जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की पुष्टि की है. जांच के लिए स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव पहुच गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस नॉर्थ वेस्ट की डीसीपी उषा रंगरानी से बातचीत की. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहांगीरपुरी हिंसा मामले के आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ले जाते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा, 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद इन लोगों ने पूरी तैयारी की और हिंसा को अंजाम दिया. पुलिस का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
हिंसा में बच्चों को शामिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हिंसा मामले में बच्चों को शामिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि तस्वीरों और वीडियो में कई बच्चों को पथराव करते देखा जा सकता है. उन्हें भीड़ के हिस्से के रूप में भी देखा जा सकता है जिसने हिंसा शुरू की. इसको देखते हुए किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.
केजरीवाल और अमित शाह पर भड़के ओवैसी जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. ओवैसी ने लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री की बुज़दिली है कि वो दोषी का नाम नहीं ले सकते, जुलूस में बन्दूक और तमंचे लेकर घूमने वालों के ख़िलाफ़ इनका मुंह नहीं खुलता. मस्जिदों को नापाक करने की कोशिश करने वाली भीड़ की निंदा भी नहीं होती.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि, किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपों को निराधार पाया. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और वोटिंग जारी है. पुलिस ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46% से अधिक मतदान हुआ है. 70 सीटों पर चल रहे इस चुनाव में अभी शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि आखिरी घंटों में मतदान प्रतिशत में तेजी से वृद्धि होगी. मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह चुनाव दिल्ली की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
'नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए, तभी तपस्या...', बोले पवन खेड़ा, कहा- ये मेरा ऑब्सेसिव सपना!
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब मुझे राज्यसभा के लिए कोशिश नहीं करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएं इसका क्या फायदा. उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए. और वे सभी अपमान झेलने चाहिए जो हम पिछले 10 साल से झेलते आ रहे हैं. जो हमारे नेताओं ने पिछले 10 साल में झेला है.