जवाहिरी के खात्मे पर पाक में बवाल, फवाद चौधरी ने पूछा- सरकार बताए क्या एयरस्पेस का उल्लंघन हुआ?
AajTak
अल-कायदा सरगना अल-जवाहिरी की मौत के बाद से पाकिस्तान में सियासत गरम है. अमेरिका के इस ड्रोन हमले में पाकिस्तानी एयरस्पेस के इस्तेमाल को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. अब विपक्षी नेता फवाद चौधरी ने इस पर सरकार से सफाई मांगी है.
अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई. अब इस पर पाकिस्तान में सियासत गरमा गई. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का दावा है कि इस हमले में उसके वायुक्षेत्र का इस्तेमाल नहीं हुआ है. वहीं विपक्ष इसे लेकर सवाल उठा रहा है. अब विपक्षी नेता फवाद चौधरी ने इस बारे में सरकार से साफ-साफ बयान देने के लिए कहा है.
इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को इसे लेकर साफ-साफ बयान देना चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि अफगानिस्तान में किए गए ड्रोन हमले में पाकिस्तान के वायुक्षेत्र का इस्तेमाल हुआ या नहीं?
हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में आई रिपोर्ट का सिरे से खंडन किया है. सरकार ने 2 अगस्त को एक बयान जारी किया था. हालांकि उस बयान में ना तो अल-जवाहिरी का जिक्र था और ना ही पाकिस्तान के एयरस्पेस के इस्तेमाल को लेकर कोई बात की गई थी.
पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में जब इसे लेकर सवाल किया गया, तब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इसे लेकर बयान (2 अगस्त) जारी कर चुकी है. सरकार इसी पर कायम है.
इसी के मद्देनजर फवाद चौधरी की ओर से पाकिस्तान के एयरस्पेस के इस्तेमाल को लेकर सरकार से साफ बयान की मांग की गई है.
आपको बताते चलें कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में अल-जवाहिरी को मार गिराया था. अमेरिका ने 31 जुलाई को काबुल में ड्रोन से हमला किया था. इसमें अल-जवाहिरी के ठिकाने पर एक मिसाइल दागी गई. उस वक्त वह अपनी बालकनी में खड़ा था. अल-जवाहिरी भी लंबे समय से अमेरिका के राडार पर था. अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में उसकी भूमिका रही थी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.