जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ AAP का दिल्ली में प्रदर्शन, केजरीवाल भी होंगे शामिल
AajTak
कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी. इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर आज आम आदमी पार्टी जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी प्रदर्शन में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ शनिवार को दिल्ली में कश्मीरी पंडितों ने एक दिन को अनशन किया. उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की. कश्मीरी पंडित एस के गुंजन ने कहा कि हालात सन 1990 जैसे हो गए हैं. उस वक्त आतंकवादियों ने मेरे छोटे भाई को मार डाला था. उस वक्त मैं भी कश्मीर में बैंक में जॉब करता था. उस समय भी गैर कश्मीरी सरकार से सेफ़ ज़ोन में पोस्टिंग की मांग करते थे, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.
आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal आज दोपहर 12:15 बजे जंतर-मंतर पर कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे.
'सरकार ने ढील दे दी' शनिवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अमित रैना कहते हैं कि सरकार ने कुछ गलतियां जरूर की हैं. सरकार को समझना चाहिए कि कश्मीर एक अलग तरह का स्टेट है, 370 हटाने के बाद तो सरकार ने अब तक बहुत सख्ती की थी लेकिन फिर ढील दे दी. ये ढील देने का भी नतीजा है. अमित रैना कहते हैं कि कश्मीर में सीनियर पुलिस अधिकारी जिनको वहां काम करने का लंबा अनुभव था उन्हे साइड लाइन कर दिया गया.
तीन महीनों में 13 लोगों की गोली मारकर हत्या जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में नागरिकों की हत्याओं में वृद्धि देखी गई है. तीन महीनों में 13 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और एनएसए अजीत डोभाल ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.