![जमकर बिक रही हैं ये सस्ती हैचबैक कारें! शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये और मिलेगा 34KM तक का माइलेज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/maruti-swift-sixteen_nine.jpg)
जमकर बिक रही हैं ये सस्ती हैचबैक कारें! शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये और मिलेगा 34KM तक का माइलेज
AajTak
Maruti Suzuki की छोटी हैचबैक कारों ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है. ब्रांड की Alto, Wagon R और Swift जैसी कारों को बीते जनवरी महीने में लोगों ने जमकर खरीदा है. हैचबैक और एंट्री लेवल सेग्मेंट में मारुति सुजुकी फिलहाल कोई मुकाबला नहीं है.
इंडियन मार्केट में बीते जनवरी महीने में लोगों ने हैचबैक कारों पर जमकर अपना प्यार लुटाया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हालांकि बाजार में कुछ नए मॉडल पेश जरूर किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने मारुति सुजुकी की किफायती कारों को जमकर खरीदा है. लंबे समय से लिस्ट में नीचे रहने के बाद एक बार फिर से मारुति सुजुकी ऑल्टो ने कमाल दिखाया है और जनवरी महीने की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. तो आइये जानते हैं किन कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और क्यों-
बिक्री के आंकड़ें बताते हैं कि बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल में बेचे गए कुल 12,342 यूनिट्स के मुकाबले 73% ज्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी वैगन दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार बनी है, इस कार की बिक्री में मामूली उछाल देखने को मिली है और कंपनी ने इसके कुल 20,466 यूनिट्स की बिक्री की है. तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही है, कंपनी ने इसके कुल 16,440 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 19,108 यूनिट्स थी. इस कार की बिक्री में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
जनवरी महीने में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारें:
कैसी है मारुति सुजुकी Alto:
मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. यहां पर इन दोनों की बिक्री को शामिल किया गया है. इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल चार रंगों अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सॉलिड व्हाइट कलर में आने वाली इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. वहीं Alto K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसका सीएनजी मॉडल 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है.
Maruti Suzuki Wagon R:
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.