![जब Shah Rukh Khan ने सुनाई थी नाम बदलने की पूरी कहानी, बताया था Old Name](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859406-shahrukh-khan.jpg)
जब Shah Rukh Khan ने सुनाई थी नाम बदलने की पूरी कहानी, बताया था Old Name
Zee News
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अनुपम खेर के चैट शो में अपना पुराना नाम बताया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि कैसे उनका नाम बदलकर शाहरुख खान रह दिया गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इंडिया में ही नहीं विदेश में भी बहुत दीवाने हैं. उनके फैंस उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. शाहरुख भी अपने इन फैंस से बहुत प्यार करते हैं. कई फैंस उनसे मिलने के लिए घंटों उनका इंतजार भी करते हैं, लेकिन उनका पुराना नाम शायद ही कोई जानता होगा. जी हां, एक्टर का नाम पहले कुछ और था, जिसकी पूरी कहानी खुद शारुख कान ने सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि कैसे उनका नाम शाहरुख खान पड़ा. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अनुपम खेर (Anupam Kher) के चैट शो में बताया था कि उनका पुराना नाम अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) था, जो कहीं रजिस्टर तो नहीं हुआ, लेकिन वही उनका पहला नाम था. उनका नाम बाद में उनके पिता ने बदल कर शाहरुख खान कर दिया. साथ ही शाहरुख ने बताया था कि नानी चाहती थी कि उनका नाम अब्दुल रहमान ही रहे.More Related News