जब Saif-Kareena के घर में घुसी अजनबी महिला, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
AajTak
सैफ ने अपने पुराने घर में हुए एक और घटना का जिक्र किया. 'हमने दरवाजा खोला और एक अजनबी महिला घर के अंदर घुस गई, मुझे देखा और कहा तो तुम यहां रहते हो.' महिला की इस हिमाकत पर रानी मुखर्जी ने चौंकते हुए सैफ से पूछा कि उसे सैफ के घर आने मिला कैसे.
सैफ अली खान और करीना कपूर कुछ महीनों पहले बांद्रा स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. इससे पहले वे फॉर्चयून हाइट्स अपार्टमेंट में रहते थे. इस घर से उनकी कई मीठी यादें जुड़ी हैं लेकिन कुछ यादें ऐसी भी हैं जो कपल के लिए बहुत ही अजीब थी. यशराज फिल्म्स द्वारा शेयर वीडियो में सैफ ने अपने उस वियर्ड अनुभव को साझा किया है.
More Related News