जब ओलंपिक में बहा खून, आतंकवादियों ने ली थी इस देश के 11 खिलाड़ियों की जान, फिर Mossad ने लिया था बदला
Zee News
Palestine Black September Terrorist: म्यूनिख नरसंहार एक दुखद और हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमले को दर्शाता है जो 1972 के समर ओलंपिक के दौरान म्यूनिख, (पश्चिम जर्मनी) में हुआ था. यह हमला 5 सितंबर, 1972 को हुआ था और इसमें यहूदी इजराइली ओलंपिक टीम को निशाना बनाया गया था.
1972 Munich Summer Olympics Massacre: 5 सितंबर 1972 का दिन सुबह 4 बजे के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. ट्रैकसूट पहने आठ लोग म्यूनिख के ओलंपिक विलेज में बाड़ फांदकर घुस आए, वे अपने साथ डफल बैग में कलाश्निकोव राइफलें और ग्रेनेड लेकर आए.
More Related News