![जब अपनी सरदारनी के लिए सरदार बने थे Sidharth Shukla, Shehnaaz Gill ने किया था किस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/04/938022-sidnaaz-3.jpg)
जब अपनी सरदारनी के लिए सरदार बने थे Sidharth Shukla, Shehnaaz Gill ने किया था किस
Zee News
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को एक महीन से ज्यादा का समय हो गया है. फैंस अब भी एक्टर की मौत से उबर नहीं पा रहे हैं. इस बीच शहनाज और सिद्धार्थ (Shehnaaz and Siddharth) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' का आगाज हो चुका है. घर में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कंटेस्टेंट लॉक हो चुके हैं. हर बार की तरह इस शो से भी उम्मीद की जा रही है कि यह शो भी धमाकेदार होगा. दो अक्टूबर को शो का आगाज हुआ था और इसी दिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को एक महीना पूरा हो गया. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) 'बिग बॉस 13 का हिस्सा थे और यहीं सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaaz Gill) की भी मुलाकात हुई थी.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो सरदार के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. शहनाज उन्हें इस तरह देख हैरान रह जाती है और उन्हें माथे पर चूमती है. दोनों ने साथ में 'हौली-हौली' गाने पर डांस भी किया. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को कितना चाहते हैं यह साफ नजर आया. वीडियो में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) अपनी सरदारनी के लिए सरदार बने नजर आ रहे हैं. जहां शहनाज (Shehnaaz Gill) को पंजाबी सूट पहने देखा जा सकता है. वहीं सिद्धार्थ को लुंगी, कुर्ता और जैकेट पहने हैं. पगड़ी पहने सिद्धार्थ को शहनाज के लिए कभी भांगड़ा तो कभी गिद्दा डाल रहे हैं. सिद्धार्थ को पंजाबी गबरू बना देख शहनाज भी काफी खुश हो रही हैं. वह उन्हें गले लगाती हैं और उनका माथा चूमती हैं.